ENG vs IND: रोहित-राहुल ने टीम इंडिया को दी अच्छी शुरूआत, इंग्लैंड रह गई खाली हाथ
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन लंच के समय तक बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 35 रन औऱ केएल राहुल 10 बनाकर नाबाद हैं।
बारिश के कारण मैच रुकने के बाद अंपायरों ने जल्दी लंच लेने…
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन लंच के समय तक बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 35 रन औऱ केएल राहुल 10 बनाकर नाबाद हैं।
बारिश के कारण मैच रुकने के बाद अंपायरों ने जल्दी लंच लेने का फैसला किया। इससे पहले बारिश के खलल के कारण मैच 10 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। दोनों टीमें जब मैदान पर खेलने के लिए उतरी, उसके बाद दोबारा बारिश आने के बाद कुछ समय तक के लिए मैच रुका रहा।
बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि इंग्लिश गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।