The Hundred Womens 2024: बाल-बाल बची साइवर-ब्रंट, गेंद के स्टंप से टकराने के बावजूद नहीं गिरी बेल्स, देखें Video
द हंड्रेड वूमेंस 2024 का 24वां मैच जो शनिवार, 10 अगस्त को सदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया था उसमें एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मैच के दौरान रॉकेट्स की कप्तान नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) बल्लेबाजी कर रही थी और लॉरेन बेल (Lauren Bell) की गेंद…
द हंड्रेड वूमेंस 2024 का 24वां मैच जो शनिवार, 10 अगस्त को सदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया था उसमें एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मैच के दौरान रॉकेट्स की कप्तान नट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) बल्लेबाजी कर रही थी और लॉरेन बेल (Lauren Bell) की गेंद ब्रंट के जूते से टकराकर स्टंप पर लग गयी लेकिन बेल्स नहीं गिरी जिस कारण वो आउट नहीं हुई। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने 24 रन से जीत हासिल की।