टिम डेविड ने चुनी अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन, रोहित शर्मा नहीं इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
Tim David's All Time T20 XI: सिंगापुर के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट ऑल-टाइम टी-20 इलेवन का चुनाव किया । टिम डेविड ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। टिम डेविड की टीम में…
Tim David's All Time T20 XI: सिंगापुर के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड ने CricketNmore के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फेवरेट ऑल-टाइम टी-20 इलेवन का चुनाव किया । टिम डेविड ने अपनी टीम में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। टिम डेविड की टीम में 5 वेस्टइंडीज खिलाड़ी शामिल हैं।
टिम डेविड ने भारतीय खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। उन्होंने अपनी इस टीम में बारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चुना। हालांकि उन्होंने अपनी टीम में रोहित शर्मा को चुना है।
टिम डेविड की ऑलटाइम टी-20 इलेवन: क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डीविलयर्स, कीरोन पोलार्ड, एम एस धोनी (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क।