टिम साउदी इतिहास रचने से सिर्फ 2 विकेट दूर, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास रविवार (27 नवंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। साउदी अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास रविवार (27 नवंबर) को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। साउदी अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
साउदी ने अब तक अब तक 149 मैच में 202 विकेट लिए हैं। इस मामले में वह क्रिस हैरिस को पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 250 वनडे मैच में 203 विकेट लिए हैं। 297 विकेट के साथ डेनियल विटोरी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं,दूसरे नंबर पर काईल मिल्स हैं, जिन्होंने 240 विकेट लिए हैं।
बता दें कि साउदी शानदार फॉर्म में हैं। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में साउदी ने तीन विकेट हासिल किए थे।