बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रविंद्र जडेजा,222 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा की जगह उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। बता दें कि जडेजा अभी तक घुटने की चोट से पूरी तरह से उभरे नही…
बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा की जगह उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। बता दें कि जडेजा अभी तक घुटने की चोट से पूरी तरह से उभरे नही हैं।
क्रिकबज की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है।
जडेजा पहले ही तीन मैच की वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में मौका मिला है। वहीं यश दयाल की जगह कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया है।
सौरभ ने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 222 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाज में भी अहम योगदान दिया है।