भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टी-20 से पहले बुरी खबर, बारिश के कारण टॉस में देरी

HPCA Stadium
धर्मशाला, 15 सितम्बर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को यहां एचपीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है। लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया है। मैदानकर्मी हालांकि मैदान से पानी निकाले के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि मैदान को खेलने लायक बनाया जा सके।
धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी।
लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान पर अभी भी कवर मौजूद हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर पर बताया कि मैदान पर काम जारी है ताकि इसे खेलने लायक बनाया जा सके।
Things not looking great here in Dharamsala at the moment. It is pouring ⛈️⛈️
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi