140 करोड़ दिल तोड़ने वाले ट्रेविस हेड को SRH ने खरीदा, पानी की तरह बहाया पैसा
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। इस ऑक्शन में पहले सेट के दौरान सभी की निगाहें करोड़ों दिल तोड़ने वाले ट्रेविस हेड पर थी और उम्मीद के मुताबिक उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाई और दोनों ने इस खिलाड़ी के लिए लगातार…
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुबई में हो रहा है। इस ऑक्शन में पहले सेट के दौरान सभी की निगाहें करोड़ों दिल तोड़ने वाले ट्रेविस हेड पर थी और उम्मीद के मुताबिक उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाई और दोनों ने इस खिलाड़ी के लिए लगातार पैडल उठाए।
आखिरकार जब कीमत ज्यादा बढ़ गई तो सीएसके ने हार मान ली और हैदराबाद ने हेड को 6.80 करोड़ में खरीद लिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका करने वाले हेड आईपीएल में कितना धमाल मचा पाते हैं।