CPL 2020: नाइट राइडर्स ने जमैका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,देखें प्लेइंग XI
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जमैका तलावास के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नाइट राइडर्स लीग स्टेज के सभी 10 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं…
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने जमैका तलावास के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नाइट राइडर्स लीग स्टेज के सभी 10 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं तलावास ने 10 मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल की और 6 में हार मिली,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
टीमें:
जमैका तलावास (प्लेइंग इलेवन): जर्मेन ब्लैकवुड, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), आसिफ अली, रोवमैन पावेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, नकरमाह बोनर, वीरासम्मी पोरमुल, मुजीब उर रहमान, संदीप लामिछाने, फिदेल एडवर्ड्स
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): लेंडल सिमंस, सुनील नारायण, टियॉन वेबस्टर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, अकील होसिन, खैरी पियरे, फवाद अहमद, अली खान