MI के खिलाफ मैच में फील्डिंग में बड़ी भूल कर बैठा TSK का यह प्लेयर, खुद के हाथों से दे दिया चौका
Saiteja Mukkamalla Fielding Blunder: मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में Texas Super Kings के लिए खेल रहे युवा फील्डर सैतेजा मुक्कमल्ला से मैदान पर एक मज़ेदार लेकिन महंगी गलती हो गई। उन्होंने गेंद को बाउंड्री से रोक तो लिया, लेकिन फिर खुद के हाथों से उसे चार रन में बदल दिया।…
Advertisement
MI के खिलाफ मैच में फील्डिंग में बड़ी भूल कर बैठा TSK का यह प्लेयर, खुद के हाथों से दे दिया चौका
Saiteja Mukkamalla Fielding Blunder: मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में Texas Super Kings के लिए खेल रहे युवा फील्डर सैतेजा मुक्कमल्ला से मैदान पर एक मज़ेदार लेकिन महंगी गलती हो गई। उन्होंने गेंद को बाउंड्री से रोक तो लिया, लेकिन फिर खुद के हाथों से उसे चार रन में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने फैंस को खूब हंसाया, लेकिन मैच के दौरान ये पल टीम के लिए थोड़ा महंगा भी साबित हुआ।