U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत में चमके आदर्श- उदय और सौम्य, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात
आदर्श सिंह (Adarsh Singh), कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) के शानदार अर्धशतकों और सौम्य पांडे (Saumy Pandey) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब…
Advertisement
U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत में चमके आदर्श- उदय और सौम्य, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात
आदर्श सिंह (Adarsh Singh), कप्तान उदय सहारण (Uday Saharan) के शानदार अर्धशतकों और सौम्य पांडे (Saumy Pandey) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पायी। ब्लोमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना था।