मोंटी पनेसर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए इंग्लैंड को चेताया, कहा- उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होगा
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है और वो स्पिनरों पर अटैक…
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है और वो स्पिनरों पर अटैक करके मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं।
पनेसर ने कहा कि, "वह (रोहित शर्मा) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होगा। वह अपने दिमाग में हिटिंग और शॉट चयन की वाइड रेंज के साथ बहुत ही शानदार है। टर्निंग पिचों पर जवाबी हमला करने की उनकी क्षमता इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल देगी, इसलिए तेज गेंदबाजों के लिए उनसे जल्दी छुटकारा पाना बहुत महत्वपूर्ण होगा। मेरा मतलब है कि जब जवाबी हमले की बात हो तो रोहित से बेहतर कोई नहीं है। हमने उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजी करते हुए देखा, उन्होंने अपना खेल बदल दिया और भारत फाइनल में पहुंच गया।"
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।