AUS vs SA: उस्मान ख्वाजा 47 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास,रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (16 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अगर 47 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करने वाले ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के 27वें खिलाड़ी बनेंगे।
ख्वाजा ने…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (16 दिसंबर) से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अगर 47 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करने वाले ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के 27वें खिलाड़ी बनेंगे।
ख्वाजा ने अब तक खेले गए 53 टेस्ट मैच की 94 पारियों में 3953 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है।
अगर पहली पारी में ही ख्वाजा ये रन बनाते हैं तो वह मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। वॉ और पोंटिंग ने 96 पारियों में 4000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
साल 2022 में ख्वाजा का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं। ख्वाजा ने 9 टेस्ट में 1066 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।