विदर्भ की टीम ने तोड़ा रणजी ट्रॉफी का 74 साल पुराना रिकॉर्ड, 73 रन का लक्ष्य देकर भी जीता मैच

विदर्भ ने गुरुवार (19 जनवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में गुजरात की टीम को 54 रनों पर ऑलआउट कर दिया। विदर्भ ने जीत के लिए गुजरात के सामने 73 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका डिफेंड करने में टीम सफल रही। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया सबसे छोटा लक्ष्य है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 1948-49 में दिल्ली के खिलाफ 78 रन के स्कोर को डिफेंड किया था। उस मुकाबले में बिहार ने दिल्ली को 48 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
विदर्भ की जीत के हीरो रहे आदित्य सरवटे, जिन्होंने दूसरी पारी में 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को 18 रन से जीत दिलाई। आदित्य ने पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।