Vijay Hazare Trophy: हरियाणा को हराकर सर्विसेस को मिली पहली जीत, 112 रनों से दी मात
कप्तान रजत पालीवाल और शिवम तिवारी के अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सर्विसेस ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस सेकेंड ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-4 एली ग्रुप-ई मैच में हरियाणा को 112 रनों से हरा दिया।
सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी…
कप्तान रजत पालीवाल और शिवम तिवारी के अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सर्विसेस ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस सेकेंड ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-4 एली ग्रुप-ई मैच में हरियाणा को 112 रनों से हरा दिया।
सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 287 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए पालीवाल ने 76 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 और तिवारी ने 112 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 74 रनों का योगदान दिया।
उनके अलावा रवि चौहान ने 35, मोहित अहलावत ने 34 और राहुल सिंह ने 14 रन बनाए। हरियाणा के लिए कप्तान मोहित शर्मा, अरुण चपराना, अशोक संधू और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिए।
हरियाणा की टीम 288 रनों के लक्ष्य के आगे 43.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। टीम के लिए जयंत यादव ने 59, चैतन्या बिश्नोई ने 26, शिवम चौहान ने 24 और हिमांशु राणा ने 21 रन बनाए। सर्विसेस की ओर से दिवेश पठानिया, वरुण चौधरी और राहुल सिंह ने दो-दो विकेट लिए।