विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में एक ही टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले बने पहले खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bengaluru) के लिए अपने घरेलू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 250वां आईपीएल मैच खेला। कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दिल्ली के खिलाफ वो अच्छी लय…
विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bengaluru) के लिए अपने घरेलू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 250वां आईपीएल मैच खेला। कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दिल्ली के खिलाफ वो अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन थोड़ा जल्दी आउट हो गए।
विराट कोहली 13 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेलकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। आईपीएल इतिहास में पहली बार ईशांत ने कोहली को आउट किया है। विराट ने आईपीएल में अभी तक 250 मैच खेले है और 131.80 के स्ट्राइक रेट की मदद से 7924 रन अपने नाम किये है। आईपीएल में उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है। वो आईपीएल 2024 में 600 से ज्यादा रन बना चुके है और ऑरेंज कैप उन्हीं के सर पर है। कोहली 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने नौ सीजन तक टीम की कप्तानी की।
Virat Kohli becomes the FIRST player to appear in 250 IPL matches for a single team. pic.twitter.com/sap0WFc4jr
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 12, 2024