विराट कोहली सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे, तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी पारी के दौरान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने इस लिस्ट में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा। जयवर्धने ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 652 मैच की 725 पारियों में 25957 रन बनाए थे और कोहली सिर्फ 567 उनसे आगे निकल गए हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशऩल रन के मामले में कोहली से आगे अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग हैं।
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच में अर्धशतक जड़े थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi