बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गए हैं।
पांड्या पारी के नौंवे ओवर के दौरान चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गए हैं। ओवर के तीसरी गेंद के दौरान पांड्या की बाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। विराट कोहली ने उनके ओवर की बाकी 3 गेंद डाली। बता दें कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद गेंदबाजी की है।
कोहली ने नौंवे ओवर की जो तीन गेंद डाली, उसमें सिर्फ 2 रन ही दिए।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।