T20 WC 2024: कोहली इस मामलें में जयवर्धने को पछाड़ते हुए बन सकते है नंबर 1
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से हो रही है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA मिलकर कर रहे है। इस आगामी मेगा इवेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) आ सकते है…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से हो रही है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA मिलकर कर रहे है। इस आगामी मेगा इवेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) आ सकते है टॉप पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़ते हुए इस मामलें में नंबर 1 बन सकते है।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौको की बात की जाए तो वो श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने है। जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 31 पारियों में 111 चौके जड़े है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट 103 चौको के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। उन्हें पहले स्थान पर आने के लिए 9 चौको की जरुरत है जिसे वो आसानी से हासिल कर सकते है।