पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ( Sanjay Manjrekar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली टीम के भीतर पावर या लीडर नहीं चाहते हैं।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि, "विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच एक समानता यह है कि दोनों को क्रिकेट खेलना पसंद है। वे मैदान पर रहना चाहते हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी मैदान पर थे। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली पावर या लीडरशिप चाहते हैं। वह सिर्फ खेलना चाहते है और ऐसा लगता है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनने में मजा आता है। उन्होंने काफी लंबे समय तक टीम की कप्तानी की। टीम के साथ रहना, खिलाड़ियों के साथ ट्रेवल करना, मैदान पर जाना और जीत के पलों का हिस्सा बनना उनके लिए ताकत से ज्यादा जरुरी है।"
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 280 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 57.39 के औसत से अभी तक अपने खाते में 13027 रन जोड़े है। वनडे में विराट के नाम 47 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज है।