Australian Open में धमाल मचा रहे हैं सुमित नागल, विराट नहीं होते तो खत्म हो जाता करियर
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) में भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) कहर ढा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है। नागल ने बुब्लिक को मैच में 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से मात दी है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi