ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास बुधवार (17 जनवरी) से वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले पहले टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। स्मिथ अगर 51 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 16000 रन पूरे हो जाएंगे। उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट में 325 मैच की 379 पारियों में 15949 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस आंकड़े तक रिकी पोंटिंग, डेविड वॉर्नर, स्टीव वॉ,एलन बॉर्डर, माइक क्लार्क, मार्क वॉ के लिए यह कारनामा किया है।
'बता दें कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ इस मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करेंगे। स्मिथ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कभी ओपनिंग नहीं की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।