Australian Open में धमाल मचा रहे हैं सुमित नागल, विराट नहीं होते तो खत्म हो जाता करियर
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) में भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) कहर ढा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है। नागल ने बुब्लिक को मैच में 6-4, 6-2, 7-6 (7-5) से मात दी है।
आपको बता दें कि इस जीत के बाद अब सुमित नागल 1989 के बाद ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त पुरुष एकल खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। यही वजह है अब हर जगह सुमित नागल की चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आपको पता है सुमित नागल का भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ एक खास कनेक्शन है।
Trending
दरअसल, विराट कोहली हमेशा से ही सुमित नागल के पीछे खड़े रहे हैं। यानी जिस समय नागल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे तब विराट ने आगे बढ़कर सुमित की खुलकर मदद की थी। नागल के लिए वो इतना खराब समय था कि अगर उन्हें विराट की मदद नहीं मिलती तो वो अपना करियर ही खो सकतेे थे। खुद टेनिस स्टार ने साल 2019 में इसका खुलासा किया था।
When Virat Kohli Helped India's Tennis Star Sumit Nagal Revive His Career! #AusOpen #India #IndianCricket #ViratKohli pic.twitter.com/vTvtrNlLRt
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2024
सुमित नागल ने साल 2019 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने दुनिया को ये बताया था कि जब उनके आर्थिक हालत ठीक नहीं थे तब विराट कोहली और उनकी फाउंडेशन ने उनकी खूब मदद की थी। सुमित ने इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैं जूनियर्स में था तो मैं ज़्यादा मुकाबले नहीं खेल पाया था क्योंकि इतने फंड नहीं थे, लेकिन मेरे खेल को जब से स्पॉन्सर किया जा रहा है तो मैं ज़्यादा से ज़्यादा टूर्नामेंट्स खेल पा रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे विराट कोहली का साथ मिला।'
Also Read: Live Score
वो आगे कहते हैं कि 'एथलीट्स की मदद करने से गेम को आगे बढ़ाया जा सकता है। कोहली की मदद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मदद मिलने के बावजूद मैंने तंगी झेली तो अगर मदद नहीं होती तो मेरा जाने क्या होता।'