विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, धोनी औऱ रोहित की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (6 सितंबर) को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (6 सितंबर) को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो वह इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कीर्तिमान सिर्फ चार खिलाड़ी ही बना पाए हैं। भारत के लिए रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 481 छक्के जड़े हैं। इसके बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी (359), सचिन तेंदुलकर (264) और युवराज सिंह (251) में शामिल हैं।
बता दें कि मौजूदा एशिया कप में कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग औऱ पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं।