INDvsNZ: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नॉटिंघम, 13 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों…
नॉटिंघम, 13 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली के पास इस मैच में सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अब तक उन्होंने 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। वह 11 हजार के आंकड़े से सिर्फ 57 रन दूर हैं।
फिलहाल सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 276 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।