'अगर विराट एक सब्जेक्ट होता तो मेरे एग्जाम में 100 में से 100 आते'

'अगर विराट एक सब्जेक्ट होता तो मेरे एग्जाम मेरे 100 में से 100 आते'
विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़े नाम बन चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में कक्षा 9वीं के परीक्षा पत्र में उनसे संबंधित एक प्रश्न पूछा गया था जिसमें एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली के शतक की तस्वीर को दिखाया गया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। विराट से जुड़ा सवाल देखकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मज़ेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई फैंस का दावा है कि वो इस सवाल का जवाब देकर आसानी से पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
Agar virat kohli naam ka subject hota toh bhai har exam mai out of marks aate.#ViratKohli
— (@HarshXChandler) March 25, 2023
Ispe toh mujhe full marks milte
— Shaurya (@Kohli_Devotee) March 25, 2023
A book would be enough
— Shivani (@meme_ki_diwani) March 25, 2023
Latest Cricket News In Hindi