भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार (28 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह कोहली के टी-20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला है। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली ने भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे औऱ 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। टेलर ने अपने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
Virat Kohli becomes the first Indian and only the second player to play 100 matches across formats pic.twitter.com/b4bzjOsasc
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 28, 2022