Asia Cup: भुुवनेश्वर कुमार- हार्दिक पांड्या ने बरपाया कहर, पाकिस्तान ने भारत को दिया 148 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के…
पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा। जिन्होंने 9 गेंदों में 10 रन बनाए।
इसके बाद फखर जमान ने भारत के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रिजवान और इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। रिजवान ने 42 गेंदों चार चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। अहमद 22 गेंदों में दो चौके और एक छ्कके की बदौलत 28 रन बनाए। निचले क्रम में शाहनवाज दहानी के 19 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में 147 रन बनाए।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने खाते में डाला।