भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों ने रविवार (28 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। गेंदबाजी में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल रहे औऱ उन्होंने चार ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट, अर्शदीप सिंह ने दो विकेट और आवेश खान ने एक विकेट अपने खाते में डाला। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।
इससे पहले भारत ने अपना आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के लॉडरहिल में खेला था, जिसमें सभी 10 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिए थे।
Pakistan 147 all out in 19.5 overs.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) August 28, 2022
First time Indian pacers have taken all 10 wickets in a Twenty20 International!#INDvsPAK #IndiaVsPakistan #AsiaCup2022 #AsiaCup
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19.5 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई।