भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने रविवार (28 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले विकेट के पीछे अपना कमाल दिखाया और तीन कैच लपके। कार्तिक ने फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज का कैच पकड़ा। इफ़्तिख़ार का कैच पकड़कर 37 साल के कार्तिक ने अपनी फिटनेस का मुजायरा पेश किया।
पारी का 13वां ओवर हार्दिक पांड्या करने आए और उन्होंने पहली गेंद बाउंसर डाली, स्ट्राइक पर मौजूद इफ्तिखार के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर विकेटकीपर की तरफ गई। विकेट के पीछे कार्तिक के उछलकर शानदार कैच लपककर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। इफ्तिखार ने 28 रन की पारी खेली।
37 साल 88 दिन के कार्तिक (रविवार तक उम्र) एशिया कप खेलने वाले भारत के चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 साल 83 दिन की उम्र में एशिया कप का मुकाबला खेला था।
— Bleh (@rishabh2209420) August 28, 2022