Kuldeep Yadav vs Glenn Phillips Video: भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट निकाले। गौरतलब है कि इसी बीच कुलदीप यादव और ग्लेन फिलिप्स के बीच एक मिनी बैटल भी देखने को मिली जिसे आखिर में भारतीय गेंदबाज़ ने जीता।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की पारी के 9वें ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर कुलदीप यादव करने आए थे जो कि उनके कोटे का दूसरा ही ओवर था। यहां कुलदीप को सामने देखकर मानो ग्लेन फिलिप्स की आंखें ही चमक गईं और उन्होंने पहली ही गेंद से उन्हें टारगेट करने का फैसला किया।
इस कीवी बल्लेबाज़ ने बिना कोई समय गंवाए कुलदीप को पहली ही गेंद पर एक छक्का मारा और फिर दूसरी गेंद उन्हें एक किस्मत का चौका भी मिल गया। अब कुलदीप भी फिलिप्स के इरादे समझ चुके थे ऐसे में उन्होंने तीसरी गेंद थोड़ी तेजी डिलीवर की और फिलिप्स को कोई रन नहीं बनाने दिया। हालांकि अभी भी कीवी बल्लेबाज़ के इरादे नहीं बदले थे ऐसे में उन्होंने चौथी गेंद पर फिर कुलदीप को टारगेट किया और एक चौका ठोक दिया।