इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (20 जुलाई) को बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान हुआ है। कोहली और रोहित एक-एक पायेदान गिरकर क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे अर्धशतक जड़ा था, लेकिन आखिरी दो वनडे में फ्लॉप रहे थे। वहीं कोहली दो मैच में कुल 33 रन बनाए थे।
अक्टूबर 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोहली बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर हुए हैं।
साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रासी वैन डर डूसेन को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ने का फायदा मिला है। वह तीन पायेदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके साथी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक खिसककर नंबर छह पर आ गए हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 और इमाम उल हक दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
बुधवार (20 जुलाई) को जारी हुए बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग pic.twitter.com/stYvoTsfx8
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 20, 2022