विराट कोहली ने गुरुग्राम पहुंचकर डाला वोट,लोगों से वोटिंग करने की अपील की
गुरुग्राम, 12 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वोट करने के बाद वोटरों से वोट करने की अपील की।
वोट करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सभी को मतदान करने के लिए आना चाहिए और मैं सभी से ऐसा करने का आग्रह करता…
गुरुग्राम, 12 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वोट करने के बाद वोटरों से वोट करने की अपील की।
वोट करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सभी को मतदान करने के लिए आना चाहिए और मैं सभी से ऐसा करने का आग्रह करता हूं।" विराट अपने भाई के साथ वोटिंग केंद्र पर पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
Voting is your right and responsibility towards nation building. Go vote. @ecisveep #GotInked pic.twitter.com/DVHY1r4WnA
— Virat Kohli (@imVkohli) May 12, 2019