भारत की T20I टीम के कप्तान सूर्या की क्या होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी, जानें उनकी जुबानी
भारत की मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि वो वनडे और टेस्ट में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए है जैसा कि उनसे उम्मीद की गयी थी। इसी वजह से वो इन दोनों फॉर्मेट…
भारत की मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि वो वनडे और टेस्ट में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए है जैसा कि उनसे उम्मीद की गयी थी। इसी वजह से वो इन दोनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे है। उन्होंने फरवरी 2023 में एकमात्र टेस्ट खेला था जबकि आखिरी वनडे उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था। हालाँकि, उन्होंने विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट को नहीं छोड़ा है और उनका लक्ष्य भारत के लिए सभी प्रारूप खेलना है।