Glenn Maxwell का 'Silence Gesture' देखा क्या? फैंस ने जमकर लगाए RCB-RCB के नारे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) ने बीते रविवार (28 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 9 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की जो कि सीजन में उनकी तीसरी जीत है। GT को अहमदाबाद में हराने के बाद RCB के खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए और उनमें से…
Advertisement
Glenn Maxwell का 'Silence Gesture' देखा क्या? फैंस ने जमकर लगाए RCB-RCB के नारे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) ने बीते रविवार (28 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 9 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की जो कि सीजन में उनकी तीसरी जीत है। GT को अहमदाबाद में हराने के बाद RCB के खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए और उनमें से एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी हैं। आलम ये है कि ग्लेन मैक्सवेल ने तो फैंस के सामने मुंह पर उंगली रखकर चुप होने का इशारा तक कर दिया।