Grace Harris ने टूटे बैट से जड़ दिया छक्का, 12 चौके और 11 छक्के लगाकर ठोक डाला तूफानी शतक
Grace Harris Century; ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग 2023 का आगाज हो चुका है जिसका पांचवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल ग्रांउड में रविवार (22 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) नाम का तूफान देखने को मिला।…
Grace Harris Century; ऑस्ट्रेलिया में विमेंस बिग बैश लीग 2023 का आगाज हो चुका है जिसका पांचवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल ग्रांउड में रविवार (22 अक्टूबर) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस (Grace Harris) नाम का तूफान देखने को मिला। जी हां, लेडी गेल के नाम से जाने जानी वाली ग्रेस हैरिस ने यहां तूफानी शतक ठोककर धमाल मचाया है। वहीं इसी बीच उन्होंने एक छक्का (Grace Harris Six) तो टूटे बैट से भी जड़ दिया।