इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी World Cup 2023 के बाकी मैचों से हो सकता है बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। टॉप्ले की उंगली टूटी होने का संदेह है, जिसके चलते उनका आगे खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि इसे लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। टॉप्ले की उंगली टूटी होने का संदेह है, जिसके चलते उनका आगे खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि इसे लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। टॉप्ले अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह जगह जोफ्रा आर्चर आएंगे, इस संभावना को इंग्लैड के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने नकार दिया है।
बता दें कि शनिवार (21 अक्टूबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका के हाथों 229 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह वनडे में रनों के हिसाब से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है।
मैथ्यू मॉट ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, " हम अभी भी रीस की उंगली के बारे में पुष्टि करने का इंतजार कर रहे हैं। शुरूआती जांच से पता चला है कि उनकी उंगली टूट गई है। जिससे उन्हें आगे खेल जारी रखने में परेशानी होगी। ”
टॉप्ले ने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने फॉलो थ्रू के दौरान गेंद रोकने के चक्कर में टॉप्ले को चोट लगी थी।