LIVE Match ने पकड़ा गया जेमी ओवरटन का झूठ! रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को Ultra-Edge ने बचाया; क्या आपने देखा VIDEO
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते शनिवार, 1 मार्च को पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) की भिड़ंत हुई जहां एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां साउथ अफ्रीकी बैटर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को अल्ट्रा-एज ने बचाया और…
Advertisement
LIVE Match ने पकड़ा गया जेमी ओवरटन का झूठ! रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को Ultra-Edge ने बचाया; क्या आपने द
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते शनिवार, 1 मार्च को पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) की भिड़ंत हुई जहां एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां साउथ अफ्रीकी बैटर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को अल्ट्रा-एज ने बचाया और इंग्लिश बॉलर का झूठ पकड़ा। अगर ये तकनीक इस्तेमाल नहीं होती तो शायद ड्यूसेन बेवज़ह ही आउट दिए जा सकते थे।