Beau Webster के उड़ गए तोते, Shamar Joseph ने बुलेट बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Beau Webster के उड़ गए तोते, Shamar Joseph ने बुलेट बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Shamar Joseph Video: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के यंग गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले (WI vs AUS 1st Test) में बीते बुधवार, 25 मई को गज़ब गेंदबाज़ी की और 16 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच शमर जोसेफ ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) का भी विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi