6,6,0,2,6,6: टिम सेफर्ट ने निकाली शाहीन अफरीदी की हेकड़ी! एक ओवर में ठोके चार छक्के, एक तो गिरा मैदान के बाहर
Tim Seifert vs Shaheen Afridi Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी ओपनर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 22 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज में 45 रनों की पारी खेली। खास बात ये…
Advertisement
6,6,0,2,6,6: टिम सेफर्ट ने निकाली शाहीन अफरीदी की हेकड़ी! एक ओवर में ठोके चार छक्के, एक तो गिरा मैदा
Tim Seifert vs Shaheen Afridi Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी ओपनर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 22 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज में 45 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इनमें से 26 रन तो सेफर्ट ने सिर्फ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के ओवर में ही जड़े। यहां उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर की हेकड़ी निकालते हुए 4 छक्के ठोके।