BREAKING श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने किया रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान
5 जुलाई। आपको बता दें कि कुछ दिनों से यह खबर काफी वायरल हो रही थी कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट के ऐलान कर सकते हैं। हर किसी ने कयास लगाया कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
यहां तक कि न्यूज एजेंसी…
5 जुलाई। आपको बता दें कि कुछ दिनों से यह खबर काफी वायरल हो रही थी कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट के ऐलान कर सकते हैं। हर किसी ने कयास लगाया कि धोनी वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
यहां तक कि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में न्यूज सबसे पहले मिडिया के सामने रखी थी। ऐसे में अब एबीपी न्यूज की माने तो धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है।
धोनी ने एबीपी न्यूज को बताया है कि वो इस समय नहीं जानते कि कब रिटायरमेंट लेंगे लेकिन कुछ लोग ऐसी खबर फैला रहे हैं कि मैं श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले ही संन्यास ले लूंगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और 6 जुलाई को वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला करना है।
" I am not sure when I am retiring but few people want me to retire before tomorrow's match -- Dhoni's first reaction to ABP News @msdhoni @abpnewstv @abpnewshindi
— Rajnish Ahuja (@IamRajnishAhuja) July 5, 2019