त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सोमवार (23 सितंबर) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। पूरन ने 43 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और सात छ्क्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 66 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
पूरन ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह वेस्टइंडीज के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ही ऐसा कर पाए थे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेविस पैट्रियट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 61 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 93 रन बनाए। वहीं काइल मेयर्स ने 30 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच पूरन के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय ने 34 गेंदों में 64 रन जोड़े, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे।
A match winning knock from Nicholas Pooran sees him pick up the @Dream11 MVP for match 25. #CPL24 #TKRvSKNP #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/4kGXROlIqV
— CPL T20 (@CPL) September 23, 2024