वेस्टइंडीज ने दर्ज की T20 World Cup इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत, युगांडा को सिर्फ 39 रन पर किया ऑलआउट
अकील होसैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (9 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 134 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से टूर्नामेंट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। लक्ष्य…
अकील होसैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार (9 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को 134 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से टूर्नामेंट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई, जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे कम टीम स्कोर है।
नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जुमा मियागी के अलावा युगांडा का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मियागी 20 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अकील हुसैन ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
West Indies thrashed Uganda by 134 runs
Scorecard @ https://t.co/vb43jiw1qW pic.twitter.com/0FBLBKp6Ac— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 9, 2024
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गवाकर 173 रन बनाए। जोनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों में 44 रन और आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल (23 रन),शेरफन रदरफोर्ड (22 रन) और निकोलस पूरन (22 रन) ने भी योगदान दिया।
युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने 2 विकेट, दिनेश नकरानी, अलपेश रामजानी और कॉसमास क्येवुत ने 1-1 विकेट चटकाया।