मैनचेस्टर, 24 जुलाई | इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है। पहला मैच विंडीज ने जीता था तो इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
अभी तक इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। तीसरे टेस्ट में भी रोमांच की पूरी उम्मीद है खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह सीरीज का फैसला करने वाला टेस्ट मैच है। जो जीता ट्रॉफी उसी के नाम होगी और दोनों टीमें इसमें कोई कसर नहीं छोड़ने वाली हैं।
अगर वेस्ठइंडीज इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह इंग्लैंड की धरती पर 32 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। वेस्टइंडीज ने 1988 में इंग्लैंड में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज जीती थी। विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी वाली उस टीम ने 4-0 से जीत हासिल की थी।