दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के संन्यास कहानी, कैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जबरदस्ती उनका करियर किया था खत्म
वर्ल्ड कप की गहमा-गहमी के बीच एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड नजरअंदाज हुआ और अब फिर से उसी रिकॉर्ड को याद करने का एक और मौका है। सबसे पहले ये देखें कि किस रिकॉर्ड पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया- ऐसी टेस्ट टीम जो सबसे ज्यादा समय तक जीवित रही,…
वर्ल्ड कप की गहमा-गहमी के बीच एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड नजरअंदाज हुआ और अब फिर से उसी रिकॉर्ड को याद करने का एक और मौका है। सबसे पहले ये देखें कि किस रिकॉर्ड पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया- ऐसी टेस्ट टीम जो सबसे ज्यादा समय तक जीवित रही, उसके जीने की उम्र 54 साल हो गई। इससे पहले कोई टेस्ट टीम ऐसी नहीं थी जिसके सभी खिलाड़ी 54 साल तक जीवित रहे हों (रिकॉर्ड था- 53 साल 115 दिन का जो 1966-67 के केप टाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बनाया था)। रिकॉर्ड बनाने वाली टीम है पाकिस्तान की- वह टीम जो 30 अक्टूबर 1969 से शुरू हुए न्यूजीलैंड के विरुद्ध लाहौर टेस्ट में खेली थी।