विजडन ने चुनी भारत की बेस्ट एशिया कप XI, धोनी-रोहित नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
मशहूर क्रिकेट पत्रिका विजडन ने पुरुष वनडे एशिया कप की भारत की बेस्ट इलेवन का ऐलान किया है। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के 14 संस्करण में से भारत ने छह में ट्रॉफी पर कब्जा…
मशहूर क्रिकेट पत्रिका विजडन ने पुरुष वनडे एशिया कप की भारत की बेस्ट इलेवन का ऐलान किया है। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के 14 संस्करण में से भारत ने छह में ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
इस टीम में बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर हैं। मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सुरेश रैना है। विजडन ने इस टीम का कप्तान अजहर को चुना है और धोनी को उप-कप्तान और विकेटकीपर बनाया है।
जडेजा,कपिल और इरफान के रूप में तीन ऑलरराउंडर हैं, वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर वेंकटेश हैं।
विजडन द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट एशिया कप XI
वीरेंद्र सहवाग,सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली,मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), सुरेश रैना,एमएस धोनी (उप-कप्तान औऱ विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा,इरफान पठान, कपिल देव,रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश प्रसाद।