हॉलीवुड के स्टार ह्यू जैकमैन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा भारतीय टीम में अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया है। ऑस्ट्रेलिया अभिनेता क्रिकेट के बड़े फैन हैं और उन्होंने अपनी आने वाली मार्वल फ़िल्म, डेडपूल और वूल्वरिन के प्रमोशन के दौरान उन्होंने यह बात कही। जैकमैन इस फिल्म में वूल्वरिन की भूमिका में दिखेंगे। केविन फीज द्वारा बनाई गई ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।
वर्ल्ड कप जीत के बाद मुंबई में हुई विजयी परेड के एक दिन बार शुक्रवार (5 जुलाई) को उन्होंने यह बात कही।
मार्वल इंडिया द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में टीम इंडिया में फेवरेट क्रिकेटर पर पूछे गए सवाल पर जैकमैन ने कहा, “ रोहित शर्मा। वो मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप जीता और वो बहुत अलग लेवल के क्रिकेटर हैं। वो वर्ल्ज कप घर लेकर आए हैं।”
गौरलतब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।