World Cup 2023: इस पूर्व क्रिकेटर ने मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया को उनकी बल्ले से अधिक जरूरत है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम में ग्लेन मैक्सवेल की बल्ले से उपयोगिता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आगामी मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को बल्ले से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की अधिक जरूरत है। मैक्सवेल…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम में ग्लेन मैक्सवेल की बल्ले से उपयोगिता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आगामी मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को बल्ले से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की अधिक जरूरत है। मैक्सवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किये थे।
चोपड़ा ने कहा कि, "अभी तक उनके कीपर का चयन नहीं हुआ है। जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन फाइनल इलेवन में कौन खेलेगा? मैक्सवेल ने चार विकेट लिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को बल्ले से उनकी ज्यादा जरूरत है। यह एक ऐसा एरिया है जो अभी भी थोड़ी चिंता का विषय है। स्पिन एक संभावित समस्या है जिसका उन्हें सामना करना पड़ सकता है।" भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क।