World Cup 2023: बाबर ने रउफ को जड़ दिया जोरदार थप्पड़, देखें Video
शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में नीदरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को मजाक में थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस चीज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच की दूसरी पारी…
शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में नीदरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) को मजाक में थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस चीज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच की दूसरी पारी में जब पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी करने आई तो कप्तान बाबर आजम टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ मैदान पर फील्डिंग सेट कर रहे थे। फील्ड सेट होने के बाद जब बाबर आजम ने हारिस रऊफ को गेंद फेंकी तो उन्होंने हारिस के गाल पर प्यार से तमाचा मार दिया। सोशल मीडिया पर इस चीज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे है।
Babar pic.twitter.com/o56qTwysZX
— Pappu Plumber (@tappumessi) October 6, 2023