World Cup 2023: बास डी लीडे के ऑलराउंड प्रदर्शन पर पाकिस्तान ने फेरा पानी, नीदरलैंड को 81 रन से दी मात
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में नीदरलैंड के बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया क्योंकि पाकिस्तान ने 81 रन से मैच जीत लिया। पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं हारिस रउफ ने भी शानदार गेंदबाजी का…
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में नीदरलैंड के बास डी लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चला गया क्योंकि पाकिस्तान ने 81 रन से मैच जीत लिया। पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं हारिस रउफ ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने भारतीय धरती पर अपनी पहली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत दर्ज की।
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने क्रमशः 68(52) और 68(75) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने 120 (114) रन जोड़े। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट बास डी लीडे ने अपने खाते में जोड़े।
Pakistan register their first ever ICC Cricket World Cup victory on the Indian soil. pic.twitter.com/05XitleFgy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 41 ओवर में 205 के स्कोर पर ढेर हो गयी। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे ने 67(68) और विक्रमजीत सिंह ने 52(67) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों ने 70 (76) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने लिए।