World Cup 2023: मदुशंका ने पहले ही ओवर में अफगानिस्तान को दिया बड़ा झटका, गुरबाज़ को बनाया अपना शिकार, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को 0 पर आउट करके अफगानिस्तान को करारा झटका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को 0 पर आउट करके अफगानिस्तान को करारा झटका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवरों में 241 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पारी का पहला ओवर करने आये दिलशान मदुशंका ने चौथी गेंद रहमानुल्लाह गुरबाज़ को फुल इनस्विंगर डाली। गुरबाज़ ने इस गेंद को स्क्वायर लेग पर खेलने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद बल्ले और पैड के बीच में से होते हुए स्टंप्स से जा टकराई। गुरबाज़ 0(4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंका को जिस तरह की शुरुआत की जरुरत थी मदुशंका ने वो उन्हें दिलवा दी।